इंडिया न्यूज़, India vs West Indies 1st T20: वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप करने के बाद अब भारत टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज के साथ आमने सामने होगी। टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला त्रिनिदाद केब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में आज रात 8.00 बजे खेला जाएगा।
हाल ही में समाप्त हुए वनडे सीरीज में भारत 3-0 से जीत दर्ज की थी। वही अब इस टी-20 सीरीज में मुख्य खिलाड़ियों की वापसी से टीम को मजबूती मिलेगी। अगर भारत टी-20 सीरीज के पांचों मुकाबलों में जीत दर्ज कर लेती है तो भारत टीम एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी।
बता दें कि, अभी तक इंग्लैड ने वेस्टइंडीज में सबसे ज्यादा 6 टी-20 मैच जीते हैं। वहीं दूसरे स्थान पर पाकिस्तान है। उन्होंने भी 6 मैचों में जीत दर्ज की है। ऐसे में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ उनके घर में 4 मैच खेले है जिसमें से 2 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में अगर भारत की टीम सीरीज में पांचों मुकाबलों में जीत दर्ज कर लेती है तो पहले स्थान पर अपना नाम दर्ज कर सकती है।
दोनों टीमों के बीच अब तक 20 टी-20 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमे से भारत ने 13 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं, वेस्टइंडीज ने 6 मुकाबले जीते है। वहीं एक मैच में कोई रिजल्ट नहीं निकला है।
कप्तान रोहित शर्मा, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल
कप्तान निकोलस पूरन, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, शिमरन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, कीसी कार्टी, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, गुडाकेश मोती, अकील होसेन, ओबेड मैकॉय
यह भी पढ़ें : Koffee With Karan 7: शो में झगड़ा खत्म कर फिर से बात करते दिखे करण जौहर और कार्तिक