होम / WB SSC Scam Updates : अर्पिता के पास लाखों करोड़ों और मां बदहाली में कर रही जीवन यापन

WB SSC Scam Updates : अर्पिता के पास लाखों करोड़ों और मां बदहाली में कर रही जीवन यापन

• LAST UPDATED : July 30, 2022

इंडिया न्यून, kolkata News : पश्चिमी बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले (SSC Scam) में चर्चित एसएससी घोटाले में अर्पिता मुखर्जी के फ्लैटों से लगभग 51 करोड़ और 5-6 किलो सोना मिला है। ईडी की रेड से उसकी मां मिनौती मुखर्जी (Minauti Mukherjee) काफी हैरान हुई हैं फिलहाल वह अब भी बदहाली के बीच वर्षों से अपने पुराने पुश्तैनी मकान में रह रही है।

मां के लिए दो नौकरों की व्यवस्था

बता दें कि अर्पिता की मां मिनौती मुखर्जी अक्सर बीमार ही रहती हैं जिस कारण अर्पित कई बार यहां भी आ जाती है। मिनौती मुखर्जी के पड़ोसियों का कहना है कि अर्पिता ने अपनी मां की देखभाल करने के लिए 2 नौकरों की भी व्यवस्था कर रखी है।

अर्पिता इतने दिनों तक रहेगी ईडी की हिरासत में

कोर्ट द्वारा अर्पिता को 3 अगस्त तक ईडी की हिरासत में भेजा गया है। उससे लगातार पूछताछ हो रही है कि उसके फ्लैटों से जब्त राशि आखिरकार किसकी है?

रेड में करोड़ों रुपए फ्लैट से मिले, इस बारे मुझे कोई जानकारी नहीं : मिनौती

मां मिनाती मुखर्जी ने कहा कि बेटी अर्पिता ने पैतृक घर बहुत पहले ही छोड़ दिया था। वह बांग्ला फिल्मों और टेलीविजन शो में काम करना चाहती थी। वहीं अर्पिता के फ्लैट से मिले करोड़ों रुपये के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की।

यह भी पढ़ें : Arpita Mukherjee Bengal SSC Scam : तीसरे ठिकाने पर भी ईडी की छापेमारी

यह भी पढ़ें : Bharat Bandh : SKM का कल भारत बंद का ऐलान

Connect With Us: Twitter Facebook

 

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox