होम / Al-Qaeda Al-Zawahari killed : अलकायदा सरगना अल जवाहिरी ड्रोन स्ट्राइक में ढेर

Al-Qaeda Al-Zawahari killed : अलकायदा सरगना अल जवाहिरी ड्रोन स्ट्राइक में ढेर

• LAST UPDATED : August 2, 2022

इंडिया न्यूज, Afghanistan News (Al-Qaeda Al-Zawahari killed) : अमेरिका ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आज अलकायदा सरगना अल जवाहिरी (Al-Qaeda Al-Zawahari) को एक ड्रोन स्ट्राइक में ढेर कर दिया है। जानकारी दे दें कि जवाहिरी ने 2011 में ही अलकायदा के संस्थापक ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद उक्त आतंकी संगठन की कमान संभाली थी।

जानकारी के अनुसार यह ड्रोन स्ट्राइक अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए की स्पेशल टीम द्वारा की गई है। मालूम हुआ है कि जवाहिरी अगस्त 2021 में अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार आने के बाद से ही काबुल में रह रहा था। वहीं अमेरिकी एक्शन पर तालिबान भड़क गया है और दोहा समझौते का इसे उल्लंघन करार दिया। इसी जवाहिरी को खत्म करने के लिए काबुल के शेरपुर इलाके में ड्रोन स्ट्राइक की गई।

बाइडेन बोले- अल जवाहिरी को ढूंढकर मारा, आपरेशन कामयाब

वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने अल जवाहिरी के मारे जाने की पुष्टि कर कहा कि हमने अलकायदा सरगना जवाहिरी को मार दिया है। अमेरिका के लिए जो भी खतरा बनेगा, हम उसे किसी भी हालत में नहीं छोड़ेंगे।

9/11 अटैक का आरोपी था अल जवाहिरी

ज्ञात रहे कि 11 सितंबर, 2001 को जो अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमला हुआ था उसमें अमेरिकी जांच एजेंसी ने ओसामा बिन लादेन, अल जवाहिरी समेत अलकायदा के सभी टेररिस्टों को आरोपी बनाया था। बता दंं कि अमेरिका में इसे ऐतिहासिक 9/11 अटैक के नाम से भी जाना जाता है जिसमें 93 देशों के 2,977 लोग मारे गए थे।

यह भी पढ़ें : 5g Auction Complete : अंतिम बोली रिलायंस जियो के नाम, 1.50 लाख करोड़ रुपए की लगी बोली

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox