इंडिया न्यूज, Haryana News (kuldeep Bishnoi big Announcement): हरियाणा कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई (kuldeep bishnoi) ने आज एक बड़ा ऐलान कर दिया है जिसमें उन्होंने साफ कर दिया कि वो कल विधायक पद से इस्तीफा दे देंगे।
उन्होंने बताया कि वे 3 अगस्त को 12 बजे विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता को अपना इस्तीफा सौंप देंगे। कुलदीप के एक ट्वीट के बाद उनके समर्थकों ने रिप्लाई किया था कि क्या भाजपा में जा रहे हैं। लेकिन कुलदीप के ट्वीट से कुछ ज्यादा मालूम तो नहीं हो सकता लेकिन कुलदीप का कांग्रेस छोड़ना तय है।
मालूम रहे कि कांग्रेस की तत्कालीन प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा के इस्तीफा देने के बाद कुलदीप ही इस पद को पाना चाहते थे लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने बेटे दीपेंद्र को प्रदेशाध्यक्ष बनाना चाहते थे। इसी बात को लेकर दोनों में विरोध से सुर तेज हो गए थे। बात बिगड़ती देखकर ही उदयभान को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पद पर बिठाया गया।
राहुल गांधी से मिलने का समय मांगा, नहीं मिला। इसके बाद राज्यसभा चुनाव में कुलदीप ने कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन के खिलाफ वोट की, जिस कारण अजय माकन की हार गई।
पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई के राजनीतिक इतिहास की बात करें तो कुलदीप ने कांग्रेस छोड़कर 2009 में हरियाणा जनहित कांग्रेस का गठन किया था जिसमें पार्टी के 7 विधायक जीते, परंतु 5 विधायक कांग्रेस में चले गए थे।
ज्ञात रहे कि कुलदीप ने लोकसभा चुनाव 2014 से पहले भाजपा के साथ गठबंधन किया लेकिन कई कारणों से भाजपा के साथ गठबंधन टूट गया था औरहजकां का विलय कांग्रेस में करके घर वापसी कर ली थी।
यह भी पढ़ें : 5g Auction Complete : अंतिम बोली रिलायंस जियो के नाम, 1.50 लाख करोड़ रुपए की लगी बोली
Connect With Us: Twitter Facebook