होम / Corona Cases in India : देशभर में आज फिर बढ़े केस

Corona Cases in India : देशभर में आज फिर बढ़े केस

• LAST UPDATED : August 3, 2022

इंडिया न्यूज, India Corona Uptdate: भारत में कोरोना का कहर कभी घटता दिखाई दे रहा है तो कभी बढ़ता। कुल मिला कोरोना के केसों में उतार-चढ़ाव चल रहा है। देश में एक जहां मंकीपॉक्स ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं वहीं कोरोना के भी थमता नजर नहीं आ रहा। बता दें कि बीते 24 घंटे के दौरान देशभर में 17,135 नए केस आए हैं। मंगलवार की तुलना में आज करीब साढ़े 3500 अधिक मरीज सामने आए हैं। इस बीच सक्रिय केसों की संख्या अब 1,37,057 पर पहुंच गई है।

इन लोगों को अधिक सचेत होने की जरूरत

कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को ज्यादा सचेत रहने की जरूरत है। भारत में गंभीर बीमरियों जैसे दिल के रोग व मधुमेह से पीड़ित अनेक लोग हैं। इन लोगों के लिए यह वायरस काफी घातक है। इस दौर में इन लोगों को विशेष एहतियात बरतनी चाहिए।

विश्व में यहां मिला था पहला केस

Corona Cases in India

Corona Cases in India

मालूम रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का दंश झेला है। चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था। कोरोना के तीनों दौर में न जानें कितने लोगों को अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा और आज भी देखा जाए तो विश्व में कोरोना का जड़ से खात्मा नहीं हुआ, लगातार केसों में उतार-चढ़ाव अभी भी जारी है।

बचाव के लिए आखिर क्या करें?

सैनेटाइजर

सैनेटाइजर

  • अल्कोहल-आधारित हैंड सैनेटाइजर का बार-बार प्रयोग करें।
  • हर व्यक्ति से आवश्यक दूरी बनाए रखें।
  • जब आपकी बारी हो तब वैक्सीन जरूर लगवाएं।
  • सार्वजनिक रूप से मास्क पहनें।
  • अपने हाथों को बार-बार साबून से साफ करें।
  • खांसते या छींकते समय अपनी नाक और मुंह को अच्छी तरह ढक लें।

यह भी पढ़ें : Kuldeep Bishnoi Resign Today : ज्ञानचंद गुप्ता को सौंपेंगे अपना इस्तीफा

यह भी पढ़ें : 5g Auction Complete : अंतिम बोली रिलायंस जियो के नाम, 1.50 लाख करोड़ रुपए की लगी बोली

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox