होम / Commonwealth Games 2022: सुधीर ने राष्ट्रमंडल गेम्स में रचा इतिहास, पैरा-पावरलिफ्टिंग में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने

Commonwealth Games 2022: सुधीर ने राष्ट्रमंडल गेम्स में रचा इतिहास, पैरा-पावरलिफ्टिंग में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने

• LAST UPDATED : August 5, 2022

इंडिया न्यूज़, Commonwealth Games 2022: कामनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के सुधीर लाठ ने पैरा-पावरलिफ्टर में देश के लिए गोल्ड जीता है। इस खेल में गोल्ड जीतकर इन्होंने इतिहास रच दिया है, क्योंकि पैरा-पावरलिफ्टर में गोल्ड जीतने वाले देश के पहले खिलाड़ी बने है। बता दें कि, इससे पहले साल 2014 में पैरा-पावरलिफ्टर में सकिना खातून ने ब्रॉन्ज जीता था।

212 KG भार उठाकर जीता गोल्ड 

सुधीर को वजन 87.30 है और उन्होंने पुरुषों हैवी वेट कैटेगरी में 212 किग्रा भार उठाते हुए देश के लिए गोल्ड जीता है। आपको बता दें कि, इन्होंने पहले प्रयास में 208 किग्रा भार उठाया और दूसरे प्रयास में 212 किग्रा भार उठाया। लेकिन आखिरी प्रयास में वे 217 किग्रा भार उठाने में असफल रहे। इस तरह सुधीर 134.5 पॉइंट्स के साथ प्रथम स्थान पर रहे और देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहे।

देश के नाम अब तक 6 गोल्ड

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत अब तक कुल 20 मेडल जीत चुका है। जिसमें 6 गोल्ड, 7 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज शामिल हैं। देश के सबसे ज्यादा 10 पदक अब तक वेटलिफ्टिंग में आए है। सुधीर लाठा ने गोल्ड जीतकर देश को 6 गोल्ड दिलाया है। इससे पहले वेटलिफ्टर मीराबाई चानू, जेरेमी लालनिरुंगा और अचिंता शेउली गोल्ड जीत चुके हैं। उनसे पहले महिला लॉन बॉल और पुरुष टेबल टेनिस टीम ने भी गोल्ड जीते हैं।

एशियन पैरा गेम्स नजर आएंगे सुधीर

सुधीर लाठ अगले साल चीन में होने जा रही एशिसन पैरा गेम्स 2022 में भाग लेते नजर आएंगे। इन्होंने जून में विश्व पैरा पावरलिफ्टिंग एशिया-ओशिनिया ओपन चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज पदक जीतकर क्वालिफाई किया है।

Commonwealth Games 2022

यह भी पढ़ें : CWG 2022 Schedule Day 8: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के 8वें दिन आज पहलवानों से रहेगी पदक की उम्मीद, जानिए शेड्यूल

यह भी पढ़ें : Airtel 5G Network : जानिए अगस्त में कंपनी लॉन्च कर रही 5जी

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox