होम / India Coronavirus Today : देशभर में आज कोरोना के केस 19 हजार पार

India Coronavirus Today : देशभर में आज कोरोना के केस 19 हजार पार

BY: • LAST UPDATED : August 6, 2022

इंडिया न्यूज, India Coronavirus Today Update: भारत में कोरोना अभी गया नहीं है। आज भी यह वायरस लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है। कम इम्यूनिटी वालों के लिए यह वायरस अधिक घातक है। आज बेशक कल की अपेक्षा मामले कम हैं, लेकिन आज आंकड़ा 19 हजार के पार है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में आज 19406 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं।

49 लोगों की वायरस से मौत लोगों ने जिंदगी की जंग हारी

India Corona Death Update

India Corona Death Update : देश में 24 घंटें में इतने लोगों ने तोड़ा दम

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से संक्रमण से आज देशभर में 49 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद मृतकों संख्या बढ़कर कुल 5,26,649 हो गई। अब एक्टिव केसों की बात करें तो यह संख्या 1,34,793 तक हो गई है।

नियोक्ताओं को बूस्टर डोज का इंतजाम करना चाहिए

Covid Booster Dose

Covid Booster Dose

एक्सपर्ट का कहना है कि आफिस में कर्मचारी मास्क जरूर पहनें और नियोक्ता स्वयं कर्मियों के लिए बूस्टर डोज का इंतजाम करें। देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, ऐसे में हमें कुछ सामान्य ऐहतियात बरतकर सामाजिक दूरी बनाकर रखी चाहिए और साथ ही मास्क पहनना चाहिए।

इंडोर में तेजी से फैलता है वायरस

दिल्ली यशोदा अस्पताल के एमडी अरोड़ा का कहना कि कोरोना आउटडोर के बजाय इंडोर में तेजी के साथ फैलता है जिस कारण कई लोग एक साथ उक्त वायरस की चपेट में आ जाते हैं। ऐसे में दफ्तर और घर दोनों जगह से काम करने की जरूरत पर बल देना चाहिए।

इन लोगों को अधिक सचेत होने की जरूरत

डॉक्टरों का मानना है कि कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को अधिक सचेत रहने की जरूरत है। हमारे देश में ऐसी बड़ी जनसंख्या भी है जोकि कई गंभीर बीमरियों जैसे दिल के रोग व मधुमेह से पीड़ित हैं। दोनों वर्गों को बूस्टर डोज जरूर लगनी चाहिए ताकि उनकी इम्यूनिटी और बढ़ सके।

सार्वजनिक रूप से मास्क पहनें

  • हर व्यक्ति से आवश्यक दूरी बनाए रखें।
  •  अपने हाथों को बार-बार साबून से साफ करें।
  • अल्कोहल-आधारित हैंड सैनेटाइजर का बार-बार प्रयोग करें।
  • ब आपकी बारी हो तब वैक्सीन जरूर लगवाएं।
  • सार्वजनिक रूप से मास्क पहनें।
  • खांसते या छींकते समय अपनी नाक और मुंह को अच्छी तरह ढक लें।

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags: