इंडिया न्यूज, Haryana Corona Update: हरियाणा में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट और बढ़ोतरी अभी जारी है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से रोजाना मामले की संख्या में बढ़ोतरी जारी है। बता दें कि पिछले दो दिन से कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 600 के पार आ रहा है। आइए आज के कोरोना मामलों के बारे में जानते है।
हरियाणा में शनिवार को 1,055 मामले सामने आए थे। वहीं शनिवार की तुलना में आज रविवार को 148 मामले कम आए है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा में पिछले 24 घंटे में आज 907 नए मामले सामने आए है। बीते 24 घण्टे में 507 कोरोना महामारी से ठीक भी हुए है। वहीं कोरोना महामारी की वजह से एक भी मरीज़ की जान नहीं गई है। Haryana Corona Update
हरियाणा में एक्टिव केस की बात करें तो यह संख्या 4,497 पर पहुंच गई है। अब तक कुल 10,35,111 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार हरियाणा में शुक्रवार को 900 मामले सामने आए थे।
कोरोना ने ऐसा कोई वर्ग नहीं होगा जिसे प्रभावित न किया हो। मालूम रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का दंश झेला है। 2019 में आई पहली लहर, फिर 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी ज्यादा प्रभावित किया है। चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था। (Haryana Corona Update)
Haryana Corona Update
यह भी पढ़ें : Boat Accident in Bihar : नाव पर खाना बनाते सिलेंडर फटा, 4 की मौत