इंडिया न्यूज, India Corona Update: देश भर में कोरोना वायरस मामलो में उतर-चढ़ाव अभी जारी है। कुल मिलाकर कहा जाए तो कोरोना के मामले कुछ दिनों से बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार के अनुसार पिछले 24 घंटों में 18,738 नए मामले सामने आए हैं जो कि चिंता का विषय है।
बता दें की कल की तुलना में आज रविवार को 668 मामले कम आए है। वहीं बीते 24 घंटे में 18,558 कोरोना महामारी से ठीक भी हुए है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक 40 लोगों ने अपनी जान भी गवाई हैं।
देश में एक्टिव केस की बात करें तो यह संख्या 1,34,933 पर पहुंच गई है। अब तक कुल 4,41,45, 732 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में शनिवार को 19,406 मामले सामने आए थे।
कोरोना ने ऐसा कोई वर्ग नहीं होगा जिसे प्रभावित न किया हो। मालूम रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का दंश झेला है। 2019 में आई पहली लहर, फिर 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी ज्यादा प्रभावित किया है। चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था।
यह भी पढ़ें : Haryana Corona Update: हरियाणा में पिछले 24 घंटे में 907 नए कोरोना मामले