होम / कृषि अध्यादेश पर विशेष सत्र बुलाने की मांग को लेकर राजभवन पहुंचे कांग्रेस विधायक

कृषि अध्यादेश पर विशेष सत्र बुलाने की मांग को लेकर राजभवन पहुंचे कांग्रेस विधायक

• LAST UPDATED : September 18, 2020

चंडीगढ़/विपिन परमार: कृषि अध्यादेश पर विशेष सत्र बुलाने को लेकर कांग्रेस विधायकों ने राज्यपाल से मुलाकात करने राजभवन पहुंचे जहां उन्होंने राज्यपाल के सेक्रेट्री को ज्ञापन सौंपा

ज्ञापन सौंपने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने केंद्र के बिल पर कई सवाल उठाए उन्होंने कहा कि केंद्र ने कहा है एमएसपी जारी रहेगा लेकिन मंडी के बाहर बिकने वाली फसल की एमएसपी का क्या होगा।

हुड्डा ने कहा कि राज्यपाल को ज्ञापन देकर मुद्दे पर विशेष सत्र बुलाने की मांग की गई है, उन्होंने कहा कि सरकार मंडी से बाहर खरीद पर एमएससी मिलने का भरोसा दे, हुड्डा ने कहा कि किसान अपने हक की लड़ाई लड़ना जानता है, किसान अपने हक की लड़ाई लड़ रहा है, किसानों को गुमराह नहीं किया जा सकता है

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox