इंडिया न्यूज, India Corona Update : देश में कोरोना के केसों में फिर उतार-चढ़ाव नजर आ रहा है। 16,299 नए केस सामने आए हैं। अब देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,42,06,996 हो गई है वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,25,076 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार गुरुवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण से 53 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,26,879 हो गई है।
#COVID19 | India reports 16,299 fresh cases and 19,431 recoveries in the last 24 hours.
Active cases 1,25,076
Daily positivity rate 4.58% pic.twitter.com/6HFuOe4KSW— ANI (@ANI) August 11, 2022
दिल्ली यशोदा अस्पताल के एमडी ने कहा है कि कोरोना आउटडोर के बजाय इंडोर में अधिक तेजी से फैलता है। उन्होंने कहा कि ऐसे में भारत के भीड़ वाले कार्यस्थलों में वर्क कल्चर लाने की जरूरत है। यानी दफ्तर और घर दोनों जगह से काम करने की संस्कृति की जरूरत है।
एक्सपर्ट का कहना है कि आफिस में कर्मचारी मास्क जरूर पहनें और नियोक्ता स्वयं कर्मियों के लिए बूस्टर डोज का इंतजाम करें। देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे में हमें कुछ सामान्य ऐहतियात बरतने जैसे सामाजिक दूरी बनाकर रखी चाहिए और साथ ही मास्क पहनना चाहिए।