इंडिया न्यूज, Bollywood News (Laal Singh Chaddha Box Office 1st day Collection): आमिर खान (Aamir Khan) की लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) को बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन गुरुवार को केवल 11.50 करोड़ की ओपनिंग मिली। बता दें कि 13 वर्षों में आमिर की यह ऐसी फिल्म है कि जिसने कम कमाई की है।
आमिर खान की सुपरफ्लॉप कही जाने वाली ठग्स आफ हिंदुस्तान ने भी पहले दिन 52 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। वहीं आमिर के साथ ही रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन ने 8 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। इस दौरान दोनों ही सुपर स्टार रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए।
बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा ने दिल्ली एनसीआर और पंजाब बेल्ट में अच्छा बिजनेस किया है। ऐसा इसलिए भी हुआ है क्योंकि लाल सिंह चड्ढा के डायलॉग्स में आधे से ज्यादा पंजाबी भाषा का प्रयोग किया गया है। उम्मीद है कि इस वीकेंड में बिजनेस में मजबूती पकड़ेगी।
वहीं यश स्टारर KGF-2 ने ओपनिंग डे में सिर्फ हिंदी बेल्ट में 53.95 करोड़ रुपए का व्यापार किया था। यह किसी भी भारतीय फिल्म के लिए अब तक का सबसे बड़ा ओपनिंग-डे कलेक्शन है।
यह भी पढ़ें : Laal Singh Chaddha: ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बायकॉट को लेकर आमिर ने तोड़ी चुप्पी, बोले मैं सबके जज्बातों की इज्जत करता हूं