इंडिया न्यूज, India Corona Updates: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कल से 249 मामले अधिक आए हैं, जिस कारण लगातार हालातों में उतार-चढ़ाव है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में 9062 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली और पंजाब में सख्ती होने के बाद अन्य राज्यों में भी सख्ती जल्द बढ़ाई जा सकती है।
सक्रिय केसों की बात की जाए तो आज 105058 केस हैं वहीं दैनिक सकारात्मक दर 2.49 है। कुल मिलाकर कोरोना के केसों में काफी समय से अभी अप-डाउन देखा जा रहा है, जिस कारण यह कहना गलत नहीं होगा कि कोरोना का अभी तक पूरी तरह से खात्मा नहीं हुआ, अभी भी हमें एहतियात बरतने की सख्त जरूरत है।
भारत में पिछले 24 घंटों में 36 लोगों की मौत हुई है। मौत का आंकड़ा कुल 527134 तक पहुंच गया है। वहीं चिकित्सकों का कहना है कि कम इम्यूनिटी वाले लोगों के लिए कोरोना अधिक घातक है, अगर जल्द ही यह कोरोना वायरस खत्म नहीं होता तो न जाने अभी भी कितनों की जान जा सकती है।
#COVID19 | India reports 9,062 fresh cases and 15,220 recoveries in the last 24 hours.
Active cases 1,05,058
Daily positivity rate 2.49% pic.twitter.com/etLyxHQ6Bf— ANI (@ANI) August 17, 2022
कोरोना ने ऐसा कोई वर्ग नहीं होगा जिसे प्रभावित न किया हो। मालूम रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का दंश झेला है। 2019 में आई पहली लहर, फिर 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी ज्यादा प्रभावित किया है। चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था। (Haryana Corona Update)
यह भी पढ़ें : नई दिल्ली में द ग्रेट इंडिया रन 2022 का भव्य समापन