होम / अंबाला- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर HJP( V) की पहल

अंबाला- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर HJP( V) की पहल

• LAST UPDATED : March 8, 2021

अंबाला/अमन कपूर

अंबाला में नाहन हाउस की वाल्मीकि धर्मशाला में हरियाणा जन चेतना पार्टी ने फ्री मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया. विश्व महिला दिवस पर लगाए कैंप में महिलाओं के चेकअप के स्पेशल इंतजाम किए गए. इस दौरान सामान्य चिकित्सक, फिजियोथेरिपिस्ट, स्त्री रोग विशेषज्ञ ने कई महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की. जांच के बाद महिलाओं को मुफ्त में दवाइयां भी दी गई. मेडिकल कैंप के आयोजन में अंबाला नगर निगम मेयर शक्ति रानी शर्मा ने शिरकत की.महिलाओं को संबोधित करते हुए मेयर शक्ति रानी शर्मा ने कहा कि महिलाएं खुद पर ध्यान नही देती वे अपनी बीमारियों को दरकिनार करती है.

मेडिकल कैंप में फिलाडेल्फिया हॉस्पिटल के डॉक्टर्स की टीम ने महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की. फिलाडेल्फिया हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर सुनील सादिक ने कहा महिलाओं के चेकअप के लिए पूरी व्यवस्था की गई है.मेडिकल कैंप का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक करना भी था. जिसको लेकर मेयर शक्ति रानी शर्मा और डॉक्टर्स की टीम ने कैंप आई महिलाओं को जानकारी दी.

 

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox