होम / क्षेत्र में पाए गए 1,502 नए कोविड मामले, 9 लोगों की मौत

क्षेत्र में पाए गए 1,502 नए कोविड मामले, 9 लोगों की मौत

• LAST UPDATED : August 18, 2022

इंडिया न्यूज, Corona Update: क्षेत्र में बुधवार को कोरोना की वजह से नौ लोगों की जान चली गयी, जिनमें हरियाणा में पांच और पंजाब में चार लोगों की मौत हुई। हिमाचल प्रदेश से कोई मौत का केस सामने नहीं आया है 423 नए मामले सामने आये। हरियाणा और पंजाब में कोविड के 725 और 354 नए मामले सामने आए।

हरियाणा में 725 नए मामले सामने आये

हरियाणा में बुधवार को 636 मामले सामने आए थे। बुधवार की तुलना में वीरवार को 89 नए मामले आये। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा में पिछले 24 घंटे में आज 725 नए मामले सामने आए। पिछले 24 घण्टे में 911 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए, लेकिन हरियाणा में पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी से 5 मरीजों की जान चली गयी।

ये भी पढ़ें : पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा का सपना साकार, अंबाला में लगेगा आईएमटी, युवाओं को रोजगार

विश्व में पहला केस नवंबर, 2019 में मिला

जानकारी के लिए 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का प्रकोप झेला है। 2019 में आई पहली लहर के बाद 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी अधिक प्रभावित किया है, जिस कारण अनेक लोगों की मौत हुई है और अर्थ व्यवस्था पर भी भारी प्रभाव पड़ा है। चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था, जिसके बाद न जाने कितने लोगों को अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा।

ये भी पढ़ें : Most Haunted Places in India: भारत की 15 सबसे डरावनी और भूतिया जगहें, जहाँ दिन में भी जाने से डरते है लोग

ये भी पढ़ें : Gondia Train Accident : ट्रेन और मालगाड़ी में टक्कर, कई यात्री घायल

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags: