HTML tutorial
होम / Sameer Wankhede: एनसीबी के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े को मिली जान से मारने की धमकी

Sameer Wankhede: एनसीबी के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े को मिली जान से मारने की धमकी

• LAST UPDATED : August 19, 2022

इंडिया न्यूज, Sameer Wankhede: महाराष्ट्र एनसीबी (NCB) के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद समीर वानखेडे ने मुंबई पुलिस को शिकायत में जांच जुटाने को कहा है। बताया जा रहा है कि 14 अगस्त को एक ट्विटर अकाउंट बनाया गया जिसके जरीए उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है।

समीर वानखेड़े ने पुलिस को बताया है कि उन्हें ट्वीटर मिली धमकी में कहा गया कि, “तुमको पता नहीं तुमने क्या किया है, इसका हिसाब तुमको देना पड़ेगा। तुमको खत्म कर देंगे।”

पहले भी चर्चा में रह चुके समीर वानखेडे

समीर वानखेडे अक्टूबर 2021 में मुंबई के एक क्रूज पर एंटी-ड्रग्स एजेंसी के हाई-प्रोफाइल छापे के बाद काफी चर्चा में रहे थे। जिसके बाद समीर वानखेड़े शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग मामले में काफी सुर्खियों में आए थे। जिसके बाद एजेंसी ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार कर लिया गया था और कुछ नशीले पदार्थों को भी जब्त करने का दावा किया था। एनसीबी ने बाद में आर्यन खान को क्लीन चिट दे दी थी।

यह भी पढ़ें : Indian and Vietnamese Army: भारतीय और वियतनामी सेना ने हरियाणा के चंडीमंदिर में किया सैन्य अभ्यास

यह भी पढ़ें : Haryana Corona Update: हरियाणा में पिछले 24 घंटे में 953 नए कोरोना केस

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox