होम / Instant Breakfast Recipes: सुबह का नाश्ता झटपट तैयार करने की रेसिपी

Instant Breakfast Recipes: सुबह का नाश्ता झटपट तैयार करने की रेसिपी

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : August 19, 2022

इंडिया न्यूज़, Instant Breakfast Recipes: अक्सर सभी को तैयार होकर ऑफिस, स्कूल जाने की जल्दी रहती है। ऐसे में हम रोज सोचते है की आज ऐसा क्या बनाया जाए जिससे हमारा नाश्ता जल्दी तैयार हो जाए तो आज हम कुछ क्विक और आसानी से बनने वाली रेसिपी आपके लिए लेकर आये है –

सैंडविच

Cookery Tips to make delicious mouth watering recipe of Cheese Bread  Sandwich - रेसिपी: चीज सैंडविच बनाने का ये है सबसे आसान तरीका, 5 मिनट में  होता है तैयार

सब्जियों को बारीक़ काटकर उसमे स्वादनुसार नमक, मिर्च, गरम मसाला और उसमे सॉस और मियोनिस का पेस्ट बनाकर स्टफिंग तैयार कर ले और अब इसे ब्रेड के दो स्लाइस के बीच सैंडविच करें।

आप पनीर और सेलेरी टोस्ट बना सकते हैं पनीर को तोड़कर उसमे स्वादनुसार मसाले डालकर मिक्स करें उसके बाद उसे टोस्ट करें और गर्मागर्म इसका आनंद लें।

बचे हुए खाने का इस्तेमाल करके बनाएं सुबह का नाश्ता

दही नारियल का नाश्ता रेसिपी|dahi nariyal ka nashta recipe|2 min snack|  #weightlosssnack - YouTube

कल रात के खाने से बहुत सारे ब्रेड बचे हुए हैं चटपटा दहीवाला ब्रेड की तरह जल्दी होने वाला नाश्ता एक ताजी दही मसाला के देसी शेड के साथ करें जो आपके दिन को खुश कर देगा।

इसके अलावा बची हुई रोटियों के ढेर को गुड़, मसाले और एक खुशबूदार तड़के के साथ संतुलित स्वादिष्ट दहीवाली रोटी में बनाकर खाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Health Benefits of Mulethi: मुलेठी का सेवन इन स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में लाभदायक, जानिए

साउथ इंडियन क्विक ब्रेकफास्ट रेसिपी

क्रिस्पी पेपर डोसा: साउथ इंडियन ब्रेकफास्ट (Crispy Paper Dosa: South Indian  Breakfast)

डोसा चावल और उड़द दाल के घोल का उपयोग करके बनाया गया एक कुरकुरा पैनकेक होता है। उन्हें तेल, घी या मक्खन का इस्तेमाल करके फ्राई किया जाता है। एक सादा डोसा अलग अलग तरह का मिश्रण बनाकर तैयार किया जाता है।

पलक पनीर डोसा, पनीर मिर्च डोसा, मैसूर मसाला डोसा, स्प्रिंग डोसा मुंबई के स्ट्रीट फुड के कुछ लोकप्रिय डोसा हैं जिन्हें स्नैक्स के रूप में खाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Health Benefits of Desi Ghee: देशी घी के स्वास्थ्य लाभ, जानिए

यह भी पढ़ें: Most Haunted Places in India : भारत की 15 सबसे डरावनी और भूतिया जगहें, जहाँ दिन में भी जाने से डरते है लोग

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT