होम / Raju Srivastava Health Update Today : राजू श्रीवास्तव को आया होश, इशारों-इशारों में यह पूछा

Raju Srivastava Health Update Today : राजू श्रीवास्तव को आया होश, इशारों-इशारों में यह पूछा

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : August 25, 2022

इंडिया न्यूज, Delhi News (Raju Srivastava Health Update Today) : 10 अगस्त में अस्पताल में रहे राजू श्रीवास्तव (comedian raju srivastava) को अलसुबह होश आया। इस दौरान उन्होंने एम्स मेडिकल स्टाफ से हल्का इशारों में कहा कि वे अस्पताल में कैसे। जिस पर एम्स की नर्स स्टाफ ने उनको मात्र इतना ही बताया कि चक्कर आने से गिर गए थे, इसी कारण आपको अस्पताल लाया गया है। वहीं राजू के साले आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि उन्हें अस्पताल में कई दिनों बाद हल्का होश आ गया है।

बेटी बोली- पापा की हालत स्थिर

वहीं जानकारी देते हुए राजू श्रीवास्तव की पुत्री अंतरा (Antra) ने बताया कि पापा की हालत अब स्थिर है। स्वास्थ्य में हल्का सुधार है। फिलहाल उन्हें नली के जरिए ही जूस और दूध दिया जा रहा है। वहीं यह भी बता दें कि राजू की सलामती के लिए बड़े भाई गुरुग्राम में घर पर 7 दिनों से रुद्राभिषेक भी करवा रहे हैं। उधर, राजू की सेहत में सुधार की पुष्टि दोस्त कॉमेडियन सुनील पाल ने भी की है।

गौरतलब है कि कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव उसे दौरान बेहोश हो गए थे जब वे जिम में वर्कआउट कर रहे थे। इस दौरान जैसे ही वे गिरे तो साथी तुरंत उन्हें अस्पताल ले गए। राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त से दिल्ली एम्स में भर्ती हैं। आज उन्हें हल्का होश आया है। देश-विदेश में समर्थक उनकी लंबी आयू की दुआएं कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Coronavirus in India : देश में आज फिर 10 हजार के पार केस

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags: