होम / Gold-Silver Price : जानिए आज इतनी हुई सोने की कीमत

Gold-Silver Price : जानिए आज इतनी हुई सोने की कीमत

BY: • LAST UPDATED : August 25, 2022

इंडिया न्यूज, New Delhi (Gold-Silver Price): सोने-चांदी में कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। आज भी तेजी देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट की बात करें तो उसके अनुसार सर्राफा बाजार में सोना 328 रुपए महंगा हुआ है जिस कारण सोने की कीमत 51,958 पर पहुंच गई है वहीं वायदा बाजार के अनुसार दोपहर 12 बजे सोना 250 रुपए की बढ़त के साथ 51,689 रुपए पर ट्रेड कर रहा था।

कैरेट के हिसाब से सोने की कीमत

कैरेट भाव (रुपए/10 ग्राम)
18 38,969
22 47,594
23 51,750
24 51,958

चांदी में भी तेजी

वहीं बात करें चांदी की तो चांदी भी 561 रुपए महंगी हुई है और 55,785 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। हालांकि, MCX पर दोपहर 12 बजे ये 635 रुपए की गिरावट के साथ 55,572 रुपए पर ट्रेड कर रही थी।

यह भी पढ़ें: Kisan Protest in Kaithal : राज्यमंत्री कमलेश ढांडा के निवास स्थान पर प्रदर्शन, किसानों ने तोड़े बैरिकेड्स, हुई धक्का-मुक्की

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags: