होम / National Sports Day Today : खेलों के लिहाज से हाल के साल काफी बेहतरीन रहे : पीएम

National Sports Day Today : खेलों के लिहाज से हाल के साल काफी बेहतरीन रहे : पीएम

BY: • LAST UPDATED : August 29, 2022

इंडिया न्यूज, Delhi News (National Sports Day Today) : हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद (Hockey player Major Dhyan Chand) को उनकी जयंती पर आज श्रद्धांजलि अर्पित की गई। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ध्यानचंद की जयंती पर हर वर्ष 29 अगस्त को खेल दिवस मनाया जाता है। राष्ट्रीय खेल दिवस (National Sports Day Today) के मौके पर मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेलों के लिहाज से हाल के यह साल काफी बेहतरीन रहे हैं।

मोदी ने एक ट्वीट जारी कर कहा कि भारत के खेलों की उपलब्धियों के ये साल ऐसे ही आगे भी उपलब्धियों भरे रहेंगे। मेरी कामना है कि देशभर में खेलों की लोकप्रियता यूं ही बढ़ती रहे।

केजरीवाल ने किया ध्यानचंद की जयंती पर नमन

वहीं दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भी राष्ट्रीय खेल दिवस पर ट्वीट जारी कर कहा कि महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती पर मैं उन्हें नमन करता हूं और राष्ट्रीय खेल दिवस की आप सभी को बधाई देता हूं। दिल्ली सरकार की मिशन एक्सीलेंस स्कीम हमारे खिलाड़ियों को तराशकर उन्हें आगे बढ़ने में मदद करती है। कल यही सब खिलाड़ी ओलंपिक में भारत को गोल्ड दिलाएंगे।

यह भी पढ़ें : India Coronavirus Update : देश में आज आए 7591 नए केस

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags: