इंडिया न्यूज़, Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 का तीसरा मुकाबला आज अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच बाज शाम 7.30 बजे शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। अफगानिस्तान टूनार्मेंट में श्रीलंक को हराकर आज दूसरा मुकाबला खेलेगी। वहीं बांग्लादेश का यह मैच होगा। अगर अफगानिस्तान इस मुकाबले में जीत हासिल कर लेती है तो अफगानिस्तान टूनार्मेंट के सुपर 4 में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी।
बांग्लादेश आज के मैच में जीत दर्ज हासिल कर टूनार्मेंट में शुरूआत करना चाहेगी। लेकिन बांग्लादेश के लिए यह मुकाबला बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है। क्योंकि अफगानिस्तान टीम इस समय अच्छी लय में बनी हुई है।
अफगानिस्तान के खिलाड़ियों की बात की जाए तो कप्तान नबी, बल्लेबाज गुरबाज, गेंदबाज फजलहक फारुख और ऑलराउंडर राशिद खान बेहतरीन फॉर्म में हैं। बता दें कि अफगानिस्तन ग्रुप स्टेज का आज अंतिम मुकाबला खेलेगी। सुपर 4 के मुकाबले 3 सितंबर को खेले जाने हैं।
अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले आज मैच का लाइव प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल पर होगा। वहीं ऑनलाइन स्ट्रीमिंग ऐप हॉटस्टार पर भी मैच का लाइव प्रसारण देखा जा सकता है।