होम / Haryana Jails : हरियाणा की जेलों में खाने के समय में बदलाव

Haryana Jails : हरियाणा की जेलों में खाने के समय में बदलाव

• LAST UPDATED : August 30, 2022

इंडिया न्यूज, Haryana News (Change in meal timings in Haryana Jails): हरियाणा की जेलों में अंग्रेजों के समय से चले आ रहे खाने के नियमों में परिवर्तन किया गया है। ज्ञात रहे कि पहले सूर्यास्त के समय बंदियों को खाना मिलता था लेकिन अब इस परंपरा को बदलते हुए हरियाणा में खाने के समय में बदलाव कर दिया गया है। अब गर्मियों में रात के भोजन का समय 7 से 8 और सर्दियों का समय सायं 6 से 7 बजे का होगा।

यहां की जेलों में बनेगा सालासर बाला जी का प्रसाद

सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों से जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला (Ranjit Singh Chautala) ने बताया कि भिवानी, नारनौल और हिसार की जेलों में अब सालासर बाला जी को चढ़ाए जाने वाले सवामणी प्रसाद को भी तैयार करने का प्रस्ताव है। जेल मंत्री ने कहा कि पिछले तीन साल में जेल स्तर को सुधारने के लिए कई अनूठी पहल की जा रही हैं।

अब जेलों में सभी सुविधाएं

वहीं आपको यह भी बता दें कि पहले की जेलों में बिजली भी नहीं होती थी लेकिन अब जेलें आधुनिकता का रूप ले चुकी हैं। उस समय जेलों में बिजली की व्यवस्था नहीं होती थी, लेकिन अब जेल आधुनिक हो चुकी हैं और यहां पर तमाम सुविधाएं मौजूद हैं।

कुरुक्षेत्र जेल में पेट्रोल पंप पर प्रतिदिन 12 लाख की बिक्री

जेल मंत्री ने यह भी कहा कि कुरुक्षेत्र जेल की भूमि पर शुरू किए गए पेट्रोल पंप पर 12 लाख रुपए के तेल की बिक्री प्रतिदिन हो रही है। अंबाला, हिसार जेल जो शहर के अंदर आ गई हैं, उन्हें भी बाहर शिफ्ट किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Major Incident in Meerut : बैंक मैनेजर की गर्भवती पत्नी और बेटे की हत्या

यह भी पढ़ें : Sonali Phogat Murder Case Update : पीए सांगवान ने सोनाली को पिलाई थी ड्रग्स

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags: