होम / Share Market Closed : शेयर मार्कीट में आज रही इतनी तेजी

Share Market Closed : शेयर मार्कीट में आज रही इतनी तेजी

• LAST UPDATED : August 30, 2022

इंडिया न्यूज, Mumbai News (Share Market Closed) : भारतीय शेयर मार्कीट (India Share Market) में आज दूसरे दिन तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 1,564 अंक बढ़कर 59,537 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी की बात की जाए तो यह 446 अंक की बढ़त के साथ 17,759 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में तेजी रही।

ये शेयर रहे टॉप गेनर्स

आज बजाज फिनसर्व, मारुति, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, NTPC, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारतीय स्टेट बैंक और एक्सिस बैंक में सबसे अधिक तेजी देखी गई, वहीं निफ्टी के टॉप लूजर्स में डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज है।

NSE के सभी 11 सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी रही

निफ्टी के सभी 11 सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी रही। सबसे ज्यादा तेजी आटो में 2.73% की रही। इसके बाद बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, आईटी, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक और रियल्टी में 2% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। वहीं मीडिया, FMCG और मेटल में 1% से अधिक बढ़त रही, जबकि, फार्मा सेक्टर में मामूली तेजी दिखी।

कल दिखी भारी गिरावट

आज जहां मार्कीट अप रही वहीं कल मार्कीट में काफी गिरावट रही। सेंसेक्स 861 अंक गिरकर 57,972 अंक पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 246 अंक टूटकर 17,312 के स्तर पर क्लोज हुआ।

यह भी पढ़ें : Excise Policy Case Live Updates : मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर में छापेमारी, डिप्टी सीएम बोले- कुछ नहीं मिला

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox