होम / Toll Tax Increase : अंबाला-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर टोल की कीमतें बढ़ी, नियम आज रात 12 बजे से लागू

Toll Tax Increase : अंबाला-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर टोल की कीमतें बढ़ी, नियम आज रात 12 बजे से लागू

• LAST UPDATED : August 31, 2022

इंडिया न्यूज, Haryana News (Toll Tax Increase) : जहां पेट्रो पदार्थों ने वाहन चालकों को पहले ही महंगाई का तोहफा दिया हुआ है, अब टोल भी महंगाई की मार करने जा रहा है। जी हां, अंबाला से चंडीगढ़ तक नेशनल हाईवे (Ambala-Chandigarh National Highway) पर सफर करने के लिए अब आपको अपनी जेब थोड़ी और ढीली करनी होगी।

बता दें कि दप्पर टोल प्लाजा पर से गुजरने पर अब आपको 10 से 15% अधिक भुगतान करना होगा। यह नियम आज यानि 31 अगस्त रात 12 बजे से ही लागू हो जाएंगे। अभी तक की बात करें तो कार चालक अगर चंडीगढ़ से अंबाला जाता था तो उसे 40 रुपए की अदायगी करनी पड़ती थी लेकिन अब एक तरफ के लिए 45 रुपए फीस की अदायगी करनी पड़ेगी।

24 घंटों में लौटने पर इतना किया जाता था भुगतान

टोल कंपनी के सीआरओ दीपक अरोड़ा (CRO Deepak Arora) ने बताया कि पहले जहां वाहन चालक के 24 घंटे में लौट आने पर 60 रुपए की फीस लगती थी, वहीं अब इसके लिए 70 रुपए का भुगतान करना होगा। आखिरी बार दरें 2019 में बढ़ाई गई थीं, जिसके बाद 2022 में अब बढ़ाई गई हैं।

यह भी पढ़ें : India Corona Todays Update : देश में आज फिर केस बढ़े

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox