होम / JEE मेन परीक्षा : जिले में दो छात्र अव्वल, स्कूल ने किया सम्मानित

JEE मेन परीक्षा : जिले में दो छात्र अव्वल, स्कूल ने किया सम्मानित

• LAST UPDATED : March 11, 2021

पलवल/ऋषि भारद्वाज

जेईई मेन का रिजल्ट आउट हो चुका है जिसमें स्पेक्ट्रम स्कूल के छात्रों के सफल होने पर स्कूल प्रशासन ने छात्रों और अभिवाहकों को सम्मानित किया है, दोनों छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अध्यापकों और माता-पिता को दिया है, स्कूल की प्रिंसिपल संगीता गोयल ने इन छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जल भविष्य की कामना भी की है।

होडल के स्पेक्ट्रम इंटरनेशनल स्कूल के छात्र दिशांत और कृष्ण चौहान के जेईई मेन की परीक्षा में सफलता प्राप्त किए जाने पर सकूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस अवसर पर सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों और उनके अभिवाहकों का विद्यालय प्रबंधक कमेटी ने फूल मालाओं से स्वागत किया गया, आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय चेयरमेन श्रीराम अग्रवाल ने की,साथ ही संचालन प्रधानाचार्य संगीता गोयल ने किया।

स्कूल की प्रधानाध्यापिका संगीता गोयल ने बताया की विद्यालय के छात्र दिशांत ने जेईई मेनस की परीक्षा में 98.5 प्रतिशत वहीं कृष्ण चौहान ने 91.3 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय और माता-पिता का नाम रोशन किया है, जिले में इन छात्रों ने पहला दूसरा स्थान लेकर स्कूल के अध्यापकों को गौरवांतित किया है।

प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र दिशांत से बात की तो उन्होंने कहा की वह बहुत खुश हैं क्यों कि उनकी मेहनत रंग लाई है, उन्होंने रोजाना 10 घंटे पढ़ाई की जिसका नतीजा उनके सामने आया है, और वह इसका श्रेय स्कूल के अधयापकों को और माता-पिता को देते हैं वह मेकेनिकल इंजीनियर बनाना चाहते हैं, वहीं दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले कृष्ण चौहान ने कहा की उनको बहुत खुशी है जो उन्होंने मेहनत की उसका फल मिला।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT