इंडिया न्यूज, Nawanshahr and Fazilka Declared African Swine Fever: पंजाब सरकार ने बुधवार को जिला नवांशहर और फाजिल्का की दो कॉलोनियों को अफ्रीकी स्वाइन फीवर (एएसएफ) प्रभावित जिले डिक्लेअर किया। राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान भोपाल ने इन जिलों के सैम्पल्स में एएसएफ की पुष्टि की है।
पंजाब के पशुपालन मत्स्य पालन एवं डेयरी विकास मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि जिला नवांशहर की कालोनी मूसापुर रोड और जिला फाजिल्का की बादल कॉलोनी में इस बीमारी की रोकथाम के लिए नियमानुसार सख्त पाबंदियां लगाई गई हैं।
भुल्लर ने कहा कि विभाग द्वारा अधिसूचित उपरिकेंद्र के एक किलोमीटर के दायरे के संक्रमित क्षेत्र के भीतर विभाग द्वारा जो सूअर मारे गए हैं, उनके मालिकों को मुआवजा दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : India Corona Update Today : भारत में एक्टिव मरीजों की संख्या में गिरावट
यह भी पढ़ें : Haryana Cabinet Meeting : सीएम बोले-पंचायती राज संस्थानों में पिछड़ा वर्ग (ए) को मिलेगा आरक्षण
यह भी पढ़ें : Commercial LPG Cylinder Price Slashed : आज से कॉमर्शियल सिलेंडर सस्ता, कई अन्य बदलाव भी