इशिका ठाकुर, Haryana News (Karnal Western Yamuna Canal) : करनाल के इंद्री की पश्चिमी यमुना (Karnal Western Yamuna Canal) नहर में तीन शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पश्चिमी यमुना नहर में शव को राहगीरों ने देखा तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर गोताखोर प्रगट सिंह की टीम को मौके पर बुलाया।
गोताखोर टीम ने तीनों शवों को रस्सी से बाहर निकाला। बता दें कि नहर में पानी का तेज बहाव होने के चलते शवों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। जिनमें तीनों शव की शिनाख्त नहीं हुई। जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि तीनों शव कहा के हैं।
गोताखोर प्रगट सिंह ने कहा कि सूचना मिली थी कि इंद्री पश्चिमी यमुना नहर पर दो शव जैनपुर की तरफ से तैरते हुए आ रहे हैं। एक शव पुल में अटका हुआ है तो दूसरा नहर किनारे झाड़ में अटका है। तीसरा शव जौनपुर की तरफ से नहर में आता मिला।
इंद्री थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि तीन शव नहर में मिले हैं। सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से तीनों शव बाहर निकाले। तीनों शव को करनाल के कल्पना चावला में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि तीनों शव कहा के हैं और यह आत्महत्या है या कोई दुर्घटना।
यह भी पढ़ें : Haryana Congress Crises Again : हुड्डा और गुलाम नबी की मुलाकात पर घमासान