इंडिया न्यूज, India Corona Today Update : भारत में आज कोरोना (Corona) के 5379 केस देखने में आए हैं। जोकि कल की अपेक्षा कम हैं] वहीं 7094 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना अभी पूरी तरह से थमा नहीं है जिस कारण हमें एहतियात बरतने की भी जरूरत है। मालूम रहे कि कल 5910 कोरोना के मामले सामने आए थे।
भारत में कोरोना के एक्टिव केस अब 50,594 रह गए हैं, जबकि मौत का आंकड़ा कुल 528057 तक पहुंच गया है। आज 50 लोग कोरोना की जंग हारे हैं। चिकित्सक बार-बार कह रहे हैं कि कम इम्यूनिटी वाले लोगों के लिए कोरोना घातक है। रोजाना कोरोना के मामले घटते-बढ़ते नजर आ रहे हैं।
#COVID19 | India reports 5,379 fresh cases and 7,094 recoveries in the last 24 hours.
Active cases 50,594
Daily positivity rate 1.67% pic.twitter.com/SnRWCnQ5t4— ANI (@ANI) September 7, 2022
बता दें कि 17 नवंबर, 2019 से पूरा विश्व कोरोना का दंश झेल रहा है। कहना गलत नहीं होगा कि कोरोना ने काफी जानी और अर्थव्यवस्था को तहस-नहर किया है। 2019 में आई पहली लहर के बाद 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी अधिक प्रभावित किया है, जिस कारण अनेक लोगों की मौत हुई है। चीन ऐसा देश रहा जहां के शहर वुहान में पहला कोरोना का केस पाया गया था।
बात करें देश में 7 अगस्त 2020 को तो उस दौरान संक्रमितों की संख्या 20 लाख थी, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पास केस आ गए थे।
देश में 19 दिसंबर, 2020 को ये मामले एक करोड़ तक जा पहुंचे थे जिसने चारों ओर हड़कंप मचाकर रख दिया था। पिछले साल चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इतना ही नहीं 25 जनवरी 2022 को तो संक्रमण के मामले चार करोड़ के भी पार हो गए थे।
यह भी पढ़ें : Haryana Weather Update: हरियाणा में 9 से 20 सितंबर के बीच बारिश की संभावना