इंडिया न्यूज, Fire in Mohali Bank: मोहाली सेक्टर 71 बैंक ऑफ बड़ौदा की एक ब्रांच के बेसमेंट में गुरुवार की सुबह भीषण आग लग गई। इस घटना से कोई नुकसान होने की खबर नहीं है।
जानकारी के अनुसार आग सुबह करीब छह बजे लगी थी। सुबह छह बजकर पांच मिनट पर सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड कर्मियों ने फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर भेज दी। फायर ब्रिगेड अफसर जसविंदर सिंह ने बताया कि बेसमेंट तक जाने का रास्ता बहुत तंग था और फायर ब्रिगेड कर्मियों के लिए बेसमेंट तक पहुंचना बहुत मुश्किल था।
यह भी पढ़ें : 24 Year Old Youth Hanged Himself in Mohali: मोहाली में 24 वर्षीय युवक ने पंखे पर लटककर दी अपनी जान
उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियों को पांच घंटे से अधिक का समय लगा। अधिकारी ने बताया कि फर्नीचर, रिकॉर्ड और अन्य ज्वलनशील सामान पूरी तरह जल गया। मुद्रा और लॉकर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़ें : Chandigarh Corona Cases: चंडीगढ़ में सामने आये 9 नए कोरोना मामले