होम / Raw Alcohol : हरिद्वार में कच्ची शराब पीने से 7 की मौत

Raw Alcohol : हरिद्वार में कच्ची शराब पीने से 7 की मौत

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : September 10, 2022

इंडिया न्यूज, Uttarakhand News (Raw Alcohol): हरिद्वार के फूलगढ़ में शनिवार को कई परिवारों में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। बता दें शुक्रवार की रात से शनिवार की सुबह तक कच्ची शराब (Raw Alcohol) पीने के कारण 7 लोगों की मौत हो गई, जिस कारण परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

वहीं जैसे ही इस बारे में सूचना मिली तो पुलिस प्रशासन सहित कई आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेजा गया है। अधिकारी अब यह पता लगाने में जुट गए हैं कि आखिर इन्होंने शराब कहां से खरीदी थी। ज्ञात रहे कि इससे पहले भी वर्ष 2019 में रुड़की में कच्ची शराब पीने के कारण 41 लोगों की मौत हो गई थी।

इन लोगों की हुई मौत

  • मनोज 32 निवासी शिवगढ़।
  • बिरम सिंह (55) पुत्र बलजीत निवासी फूलगढ़।
  • अमरपाल (36) पुत्र गोपाल निवासी फूलगढ़।,
  • अरुण 28 पुत्र चंद्रभान निवासी फूलगढ़।,
  • राजू ( 45) पुत्र सेवाराम निवासी फूलगढ़।
  • इश्मपाल 35 पुत्र राजेन्द्र निवासी शिवगढ़।
  • तेजपाल 62 पुत्र राम सिंह निवासी फूलगढ़।

ये भी पढ़ें : कर्लीज क्लब को गिराने पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, एक हिस्से पर लगी रोक

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: