इंडिया न्यूज, Haryana News (Sidhu Moose Wala Killing Case Update): पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) हत्याकांड को लेकर जहां एनआईए दिल्ली, हरियाणा और पंजाब सहित कई राज्यों में छापे मार रही है, वहीं मानसा पुलिस ने सिद्धू हत्याकांड मामले में संदीप केकड़े के भाई बिट्टू को भी हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि बिट्टू (Bittu) ने संदीप केकड़ा (Sandeep Kekda) के साथ सिद्दू मूसेवाला की रेकी की थी क्योंकि गांव मूसा में इनकी मासी रहती है, जिसके चलते यह लगातार मूसेवाला की रेकी करता रहा था।
यह भी पढ़ें : Sidhu Moose Wala Killing Case : एनआईए ने कई राज्यों में मारे छापे
ज्ञात रहे कि आरोपी बिट्टू लॉरेंस बिश्नोई के साथ जेल में भी रहा है और प्रियव्रत फौजी के साथ लगातार संपर्क में था। मानसा के सीआईए इंचार्ज प्रितपाल सिंह ने इसे डबवाली से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि यह काफी अर्से से सिद्धू मूसेवाला केस में वांटेड था। इस पर पहले भी कत्ल का मामला दर्ज था।
यह भी पढ़ें : Haryana Suicide Cases : प्रदेश में नहीं थम रहे आत्महत्या के मामले, 3 लोगों ने फंदा लगा दी जान
यह भी पढ़ें : India Corona Update : जानिए देश में आज इतने केस