होम / Sonali Phogat Death Case Update : मामले की जांच अब सीबीआई को सौंपी जाएगी : प्रमोद सावंत

Sonali Phogat Death Case Update : मामले की जांच अब सीबीआई को सौंपी जाएगी : प्रमोद सावंत

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : September 12, 2022

इंडिया न्यूज, Haryana News (Sonali Phogat Death Case Update) : भाजपा नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत के मामले की जांच अब सीबीआई (CBI) को सौंपी जाएगी। इस बारे में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (CM Pramod Sawant) ने घोषणा की है। सोनाली के परिजनों विशेषकर बेटी की मांग के चलते यह जांच सीबीआई को सौंप रहे हैं। मैं आज ही गृहमंत्री को चिट्ठी लिखकर सिफारिश करुंगा। मुझे अपनी पुलिस पर पूरा विश्वास है, लेकिन सीबीआई जांच अब लोगों की मांग है जिसके चलते ही सीबीआई जांच को लेकर मैं सिफारिश करने को पत्र भेजूंगा।

गत माह ही गोवा में हुआ था सोनाली का मर्डर

बता दें कि सोनाली फोगाट का गोवा में गत माह मर्डर किया गया था जिसके बाद से मामला काफी उलझा हुआ है। गोवा पुलिस भी मामले में हर तरह की जांच कर रही है। मगर परिजनों को गोवा पुलिस जांच पर भरोसा नहीं है।

हत्याकांड में 5 लोगों को किया गया था गिरफ्तार

गोवा पुलिस ने इस मामले के संबंध में पांच लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें से दो व्यक्ति फोगाट के सहयोगी हैं। पुलिस ने इन दोनों पर हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।

हरियाणा सर्वखाप महापंचायत ने भी दी हुई है धमकी

वहीं जानकारी रहे कि सोनाली हत्याकांड को लेकर हरियाणा के हिसार में सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत में खाप प्रतिनिधियों ने हरियाणा की भाजपा सरकार को भी अल्टीमेटम दिया था कि उक्त हत्याकांड की जांच सीबीआई करे। जांच सीबीआई को न सौंपने पर 23 सितंबर के बाद आंदोलन को तेज किया जाएगा।

न्याय दिलाने के लिए हमारा साथ दें…

मालूम रहे कि जब से सोनाली की हत्या हुई है बेटी यशोदर काफी सदमे में हैं। सर्वखाप महापंचायत में भी बेटी यशोधरा ने कहा था कि मेरी मां को न्याय दिलवाने के लिए मेरा और मेरे परिवार का साथ दें। जैसे अभी तक आप लोग हमारे साथ खड़े हैं हमें उम्मीद है कि सीबीआई जांच करवाने में भी आप सभी हमारे साथ हैं। उन्होंने ये भी कहा था कि वे गोवा पुलिस की जांच से संतुष्ट नही हैं।

यह भी पढ़ें : Haryana Suicide Cases : प्रदेश में नहीं थम रहे आत्महत्या के मामले, 3 लोगों ने फंदा लगा दी जान

यह भी पढ़ें : India Corona Update : जानिए देश में आज इतने केस

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT