होम / Prime Minister Housing Scheme : हर व्यक्ति के सिर पर छत मुहैया करवाएंगे : मनोहर लाल

Prime Minister Housing Scheme : हर व्यक्ति के सिर पर छत मुहैया करवाएंगे : मनोहर लाल

• LAST UPDATED : September 14, 2022

इंडिया न्यूज, Haryana News (Prime Minister Housing Scheme) : मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) ने कहा कि प्रदेश में कोई भी व्यक्ति बिना घर के नहीं होना चाहिए, गरीब से गरीब व्यक्ति के सिर पर छत मुहैया करवाना हमारा प्रमुख उद्देश्य है। मुख्यमंत्री प्रदेश में लागू केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा बैठक की यहां अध्यक्षता कर रहे थे।

उन्होंने इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना (Prime Minister Housing Scheme) शहरी व ग्रामीण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना शहरी व ग्रामीण, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, डायरेक्ट बैनीफिट ट्रांसफर योजना, प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना, नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति, वन-डिस्ट्रिक्ट वन-प्रोडक्ट योजना के अलावा अमृत सरोवर योजना की भी समीक्षा की और आवश्यकता अनुसार कदम उठाने के निर्देश दिए।

अधिकारियों को प्रमुखता के साथ कार्य करने के दिए निर्देश

मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना की विस्तृत जानकारी लेने के बाद अधिकारियों को कहा कि जिनके पास न घर है, न जमीन है, ऐसे लोगों को छत मुहैया करवाने में वरियता दी जाए। उन्होंने कहा कि मुझे इन गरीब लोगों की चिंता है, इन सभी को घर देने के लिए कोई प्लान बनाओ और पैसे की वजह से घर बनाने का काम नहीं रूकना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को इस कार्य में गति बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा कि वे मासिक लक्ष्य निर्धारित करें और उक्त योजना के तहत सौ फीसदी सर्वे का कार्य भी जल्द से जल्द पूरा किया जाए।

हरियाणा की डीबीटी योजना देश में अव्वल

इस दौरान मुख्यमंत्री को बताया गया कि हरियाणा की डीबीटी योजना पूरे देश में अव्वल है। इसमें 150 योजनाओं को डीबीटी व आधार से लिंक किया गया है। इन योजनाओं में 94 योजनाएं राज्य की तथा 56 योजनाएं केंद्र सरकार की शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के तहत किए जा रहे कार्यों में भी तेजी लाने के निर्देश दिए।

ये अधिकारी रहे उपस्थित

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख प्रधान सचिव डीएस ढ़ेसी, प्रधान सचिव वी उमाशंकर, वित्त आयुक्त वीएस कुंडू, वित्त एवं योजना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. अमित अग्रवाल, प्रधान ओएसडी नीरज दफ्तुआर समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

गुरुग्राम में राजकीय श्रमिक दिवस समारोह 17 को

हरियाणा सरकार आगामी 17 सितंबर शनिवार को भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर गुरुग्राम में राजकीय श्रमिक दिवस समारोह का आयोजन कर रही है। इस आयोजन के लिए गुरुग्राम के सेक्टर-29 स्थित मैदान का चयन किया गया है। इस राज्यस्तरीय समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि होंगे।

यह भी पढ़ें : Coronavirus in India Live Updates : देशभर में 5675 मरीजों ने कोरोना को दी मात

यह भी पढ़ें : धूमधाम से मनाया जाएगा महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव, रथ यात्रा पर होगी हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox