होम / हनी ट्रैप में फंसाने वाले गिरोह का भंड़ाफोड़, आरोपी गिरफ्तार

हनी ट्रैप में फंसाने वाले गिरोह का भंड़ाफोड़, आरोपी गिरफ्तार

• LAST UPDATED : March 16, 2021

फतेहाबाद/जितेंद्र मोगा

हनी ट्रैप मामले में फंसाने वाले गिरोह का पर्दाफाश फतेहाबाद पुलिस ने कर दिया है, पुलिस ने तीन आरोपी युवकों को गिरफ्त में लिया है बाकी दो महिला आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं जिन्हें पकड़ने का प्रयास फतेहाबाद पुलिस के जरिए जारी है।

रिपोर्ट के अनुसार हनी ट्रैप का धंधा काफी दिनों से चलाया जा रहा था, बता दें  रतिया निवासी एक व्यक्ति को हुस्न के जाल में फंसाकर पहले उसकी उसकी न्यूड विडियो बनाई, उसके बाद व्यक्ति से 2 लाख रूपये की मांग की गई, पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए शिकायत दर्ज कराई, शिकायत पर पुलिस ने गैंग के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, पीड़ित व्यक्ति से ली गई 40 हजार की नकदी भी पुलिस ने बरामद की, पुलिस ने ब्लैक मेलिंग का केस दर्ज कर आरोपियों की कोर्ट में पेशी भी कराई।

फतेहाबाद के रतिया इलाके में हनीट्रैप का मामला सामने आया है, पुलिस ने इस मामले में 3 व्यक्तियों  को गिरफ्तार किया है,पकड़े गए  आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया और रिमांड मांगी, पुलिस को दी शिकायत में पंजाब के अमनदीप सिंह ने बताया कि उसके फूफा बलवंत सिंह को दो महिलाएं अपने साथ ले गई और उसके फूफा की न्यूड वीडियो बनाकर अब उसे ब्लैकमेल कर रही हैं, अमनदीप ने बताया कि इन महिलाओं के साथ तीन युवक भी शामिल है, और 2 लाख रूपये की डिमांड की जा रही है, जैसे ही बलवंत सिंह ने गैंग के सदस्यों को पैसे दिए तो पुलिस ने रेड करके 40 हजार की नगदी सहित 3 युवक और एक महिला को काबू कर लिया, पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया, पुलिस का कहना है कि गैंग का रिकार्ड खंगाला जाएगा ताकि पता लग सके कि इससे पहले रहे हनी ट्रैप के जाल में फंसाकर किन-किन लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT