होम / India Coronavirus : कोरोना अभी थमा नहीं, आज भी 6298 केस

India Coronavirus : कोरोना अभी थमा नहीं, आज भी 6298 केस

• LAST UPDATED : September 16, 2022

इंडिया न्यूज, India Coronavirus : स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में बीते 24 घंटों में 6298 केस सामने आए हैं वहीं 5916 लोग ठीक भी हुए हैं। रिकवरी दर की बात करें तो 1.89 प्रतिशत है। इसमें कोई शक नहीं है कि कोरोना अभी थमा नहीं है। अभी भी उसकी चिंगारी सुलगती दिखाई दे रही है। कभी केसों में गिरावट नजर आ रही है तो कभी तेजी जिस कारण लोगों को अभी भी एहतियात बरतने की जरूरत है।

देश में 46748 सक्रिय केस

वहीं सक्रिय केसों में रोजाना कमी नजर आ रही है जोकि सुखद आसार हैं। भारत में आज 46748 सक्रिय केस सामने आए हैं, जबकि मौत का आंकड़ा कुल 528273 तक पहुंच गया है। 23 लोग जिंदगी की जंग को हारे हैं। चिकित्सकों का अभी भी कहना है कि अपनी इम्यूनिटी को बढ़ाएं ताकि कोरोना की जंग को जल्द जीता जा सके।

यह भी पढ़ें : Haryana Corona Update: हरियाणा में आज 103 नए कोरोना मामले

तीन लहरों में कई जिंदगियां गई

जानकारी रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का प्रकोप झेला है। 2019 में आई पहली लहर के बाद 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी अधिक प्रभावित किया है। इस वारयस ने कई जिंदगियों को लील लिया। चीन के शहर वुहान में पहला केस सामने आया था, जिसके बाद न जाने कितने लोगों को अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा था, लेकिन अभी भी लगातार केसों में उतार-चढ़ाव जारी है।

यह भी पढ़ें : Mishap in Lucknow : भारी बारिश में दीवार गिरने से इतने लोगों की मौत

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox