होम / Narayan Sai आज पानीपत कोर्ट में पेश, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

Narayan Sai आज पानीपत कोर्ट में पेश, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

BY: • LAST UPDATED : September 16, 2022

इंडिया न्यूज, Haryana News (Narayan Sai) : हमेशा सुर्खियों में रहे आसाराम के बेटे नारायण साई (Narayan Sai) की पानीपत कोर्ट (Panipat court) में आज सुबह 11 बजे पेशी हुई। बता दें कि मामला आसाराम और नारायण साई के खिलाफ गवाही देने वाले पानीपत के शख्स महेंद्र चावला (Mahendra Chawla) पर जानलेवा हमले का है। नारायण साई पर आरोप है कि उन्होंने उन पर जानलेवा हमला कराया था।

जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि 7 वर्ष के बाद दूसरी बार नारायण साई को सूरत की जेल से यहां पानीपत कोर्ट में लाया गया है। राजदार महेंद्र चावला का आरोप है कि 13 मई 2015 को उन पर जानलेवा हमला करवाया गया था। आसाराम के बेटे नारायण साई केस में मुख्य गवाह महेंद्र चावला को पानीपत में गोली मारी गई थी।

चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात

वहीं सुरक्षा के मद्देनजर कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। कोर्ट परिसर के चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। बिना तलाशी लिए किसी को भी कोर्ट में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा। साथ ही सीसीटीवी पर से भी कड़ी नजर रखी जा रही है।

महेंद्र चावल नारायण साई के थे पीए

आपको यह भी जानकारी दे दें कि पानीपत सनौली खुर्द गांव निवासी महेंद्र चावला कभी आसाराम के बेटे नारायण साई के पीए थे। महेंद्र की वजह से नारायण साई जेल में पहुंचा। उन्होंने आसाराम और उसके बेटे नारायण साई का 2015 में साथ छोड़ दिया था।

जानिए चावला इस केस में थे मुख्य गवाह

महेंद्र चावला पर उस समय हमला कराया गया जब वे घर पर थे। उन पर दो लोगों ने फायरिंग की थी जिसमें उन्होंने छत से कूदकर अपनी जान बचाई थी। मालूम हो कि महेंद्र चावला दुष्कर्म केस में मुख्य गवाह थे।

यह भी पढ़ें : PM Modi Uzbekistan Visit : उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति से मिले भारत के प्रधानमंत्री

यह भी पढ़ें : India Coronavirus : कोरोना अभी थमा नहीं, आज भी 6298 केस

यह भी पढ़ें : Mishap in Lucknow : भारी बारिश में दीवार गिरने से इतने लोगों की मौत

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT