होम / Project Cheetah : भारत को मिले 8 चीते, विशेष विमान से लाए गए

Project Cheetah : भारत को मिले 8 चीते, विशेष विमान से लाए गए

• LAST UPDATED : September 17, 2022

इंडिया न्यूज, Madhya Pradesh (Project Cheetah) : नामीबिया (Namibia) से आज स्पेशल फ्लाइट 8 चीतों (Cheetah) को लेकर भारत में आई जिसका भारत को वर्षों से इंतजार भी था। ग्वालियर एयरबेस पर 24 लोगों की टीम चीतों को लेकर पहुंची है। उधर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी ग्वालियर पहुंच चुके हैं। यहां कूनो के लिए रवाना होंगे क्योंकि चिनूक हेलिकॉप्टर के जरिए इन चीतों को यहां के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) लाया गया है। प्रधानमंत्री चीतों के तीन 3 बॉक्स खोलकर कूनो में क्वारंटीन बाड़े में छोड़ेंगे।

चीतों का किया गया रूटीन का चेकअप

आपको जानकारी दे दें कि पार्क में छोड़ने से पहले ग्वालियर में वेटरनरी डॉक्टर एना बस्टो की देखरेख में चीतों का रुटीन का चेकअप किया गया है।

Project Cheetah

Project Cheetah

लकड़ी के पिंजरों में लाए गए चीते

चीतों को लकड़ी के खास तरह के पिंजरों में लाया गया है। पिंजरों को ट्रॉली के जरिए चिनूक हेलिकॉप्टर में शिफ्ट किया गया।

आज पीएम का जन्मदिन

Project Cheetah

Project Cheetah

जहां देश को आज 8 चीते मिले हैं वहीं आज प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन भी है जिस कारण आज का दिन और भी विशेष बन गया है। कूनो पार्क में आज के इस खास अवसर पर स्कूल के बच्चों को भी आमंत्रित किया गया है। इन बच्चों के साथ ही पीएम अपना जन्मदिन मनाएंगे।

मध्यप्रदेश में पर्यटन को तेजी से बढ़ावा मिलेगा : सीएम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ग्वालियर में 8 चीते आने से अब यहां पर्यटन के अवसर भी तेजी के साथ बढ़ेंगे। लोगों में इन चीतों को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। देश में चीते विलुप्त हो गए थे और इन्हें फिर से बसाना ऐतिहासिक कदम है।

साउथ अफ्रीका और नामीबिया से हर वर्ष 8-12 चीते भारत भेजे जाएंगे

भारत में चीतों का पुनर्व्यवस्थापन (री-अरेंजमेंट) तब माना जाएगा, जब यहां चीतों की संख्या 500 हो जाएगी। इस टारगेट को पूरा करने के लिए साउथ अफ्रीका और नामीबिया से हर साल 8 से 12 चीते भारत भेजे जाएंगे।

इन इनपुट को भी जानें

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से आज विशेष विमान के जरिए ग्वालियर आए।
  • सुबह 10 बजे चिनूक हेलिकॉप्टर से चीतों को यहां लाया गया।
  • कूनो नेशनल पार्क में आवाजाही तेज हुई।
  • टिकटोली गेट से 18 किलोमीटर अंदर प्रोग्राम होगा।
  • चीते लकड़ी के विशेष पिंजरों में नजर आए।
  • मोदी के मंच के नीचे पिंजरे में होंगे चीते।
  • 8 चीतों में 2 सगे भाई भी शामिल।
  • कूनो नेशनल पार्क के टिकटौली गेट से 18 किलोमीटर अंदर 5 हेलिपैड बने।
  • 11.30 बजे हेलिकॉप्टर से रवाना होकर 11.50 बजे कराहल पहुंचेंगे।
  • 12 से 1 बजे तक महिला स्व सहायता समूह सम्मेलन में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें : Obsolete Laws : हरियाणा में 36 अप्रचलित कानून किए जाएंगे खत्म : संजीव कौशल

Connect With Us: Twitter Facebook

 

 

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox