झज्जर / जगदीप
तीनों कृषि कानून को निरस्त कराने के लिए किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है, आंदोलन को और मजबूत करने के लिए किसान अब टीकरी बॉर्डर पर भैंस ले आए हैं, किसानों ने कहा मांग पूरी होने तक वापिस नहीं जाएंगे, यही संदेश देने के लिए भैंस लाए हैं।
झज्जर जिले के टिकरी बॉर्डर पर किसानों का धरना प्रदर्शन जारी है, किसान तीनों कृषि कानून को रद्द करवाने के लिए 113 दिन से धरने पर बैठे हैं और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की जा रही है, चल रहे धरने के दौरान किसान मुर्रा नस्ल की भैंस ले आये हैं, भैंस लेकर पहुंचने वाले पंजाब के किसान ने कहा कि सरकार जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं करती धरना जारी रहेगा और धरना पता नहीं कब तक चलेगा। इसी के चलते किसान ने बताया कि दूध की जरूरत रहती है और ठीक ठाक दूध पीने को नहीं मिलता, इसलिए वो हरियाणा के जींद से एक लाख की भैंस खरीद कर लाए हैं जो हर रोज करीब 16 लीटर दूध देती है। भैंस के लिए चारे, पानी और बांट बाखर की भी व्यवस्था की है।
इतना ही नहीं, गर्मी से बचने के लिए किसानों ने रहने की जगह पर छप्पर और पंखे, कूलर के भी इंतजामात किए है। किसानों ने दो टूक कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होती तब तक यहीं रहेंगे, सरकार मांगों को जल्द पूरा करे फिर हम अपने घर लौट जाएंगे।