होम / India Corona Cases Today : देश में आज 4510 नए मामले

India Corona Cases Today : देश में आज 4510 नए मामले

• LAST UPDATED : September 21, 2022

इंडिया न्यूज, New Delhi (India Corona Cases Today) : भारत में कोरोना (Corona) के केसों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार आज कल की अपेक्षा 500 केस अधिक आए हैं। 4510 नए मामले जहां सामने आए हैं वहीं 5640 मरीज ठीक भी हुए हैं। दैनिक सकारात्मक दर 1.33% है। चिकित्सकों का कहना है कि अभी कोरोना गया नहीं है, अभी भी हम सभी को विशेष एहतियात बरतने की जरूरत है।

अभी तक आए इतने केस

भारत में कोरोना के सक्रिय केस अब 50 हजार से नीचे हैं। अब कुल 46216 मरीज सक्रिय हैं। वहीं मौत का आंकड़ा कुल 528403 तक पहुंच गया है। 33 लोगों की मौत हुई है। उधर, चिकित्सकों का कहना है कि कम इम्यूनिटी वाले लोगों के लिए कोरोना अभी भी घातक है।

जानिए इस देश में मिला था पहला केस

मालूम रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का प्रकोप झेला है। 2019 में आई पहली लहर के बाद 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी अधिक प्रभावित किया है, जिस कारण अनेक लोगों की मौत हुई और अर्थ व्यवस्था पर भी भारी प्रभाव पड़ा है। चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था।

आखिर क्या करें बचाव के लिए

र व्यक्ति से आवश्यक दूरी बनाए रखें
सार्वजनिक रूप से मास्क पहनें
ल्कोहल-आधारित हैंड सैनेटाइजर का बार-बार प्रयोग करें।
ब आपकी बारी हो, तब वैक्सीन जरूर लगवाएं।
पने हाथों को बार-बार साबून से साफ करें।
खांसते या छींकते समय अपनी नाक और मुंह को अच्छी तरह ढक लें।

यह भी पढ़ें : Comedian Raju Srivastava Passes Away : जिंदगी की जंग हारे कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags: