होम / मोबाइल टॉवर की बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

मोबाइल टॉवर की बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

• LAST UPDATED : March 17, 2021

कैथल/मनोज मलिक

मोबाइल टावर की बैटरी चुराने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है, बता दें कैथल सीआईए-2 पुलिस ने गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है, साथ ही 25 लाख रुपए के 424 बैटरी को तोड़ कर बनाई गई सिल्लियां और प्लास्टिक के खोल और ढकन्न भी बरामद किए हैं।

कैथल के सीआईए-1 परिसर में खुलासा करते हुए डीएसपी कुलवंत सिंह ने बताया कि सीवन में दर्ज मुकदमे की जांच के दौरान सीआईए-2 प्रभारी सोमवीर की टीम ने 14 मार्च को खेड़ी गुलाम अली निवासी सोनू को गिरफ्तार किया गया था, जिसे अदालत में पेश कर 3 दिन का रिमांड पर लिया था , पूछताछ के दौरान दास उर्फ सतीश और प्रवीण को गिरफ्तार किया,  पुलिस ने इन आरोपियों से चोरी की बैटरियां खरीदने वाले कबाड़ी का काम करने वाले आरोपी किनाना निवासी कुलदीप और जींद निवासी सुभाष को भी गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य कबाड़ी बिजेन्दर अभी भी फरार है।

डीएसपी ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ के दौरान चोरी की 14 वारदातों को कबूल किया है, जो पंजाब, हरियाणा के कैथल और कुरुक्षेत्र जैसी जगहों पर चोरी की वारदात कबूल की है, पुलिस ने आरोपियों से 35 सिल्ली स्क्रैप,  60 तोड़ी हुई बैटरियों के खोखे और 47 तोड़ी हुई बैटरियों के ढ़क्कन बरामद किए हैं।

सीआईए प्रभारी ने बताया सिंह जींद से गाड़ी में आकर आरोपी पहले रेकी करते थे यह आरोपी बैटरी चुराकर किनारा निवासी कुलदीप को भेजते थे, और कुलदीप आगे इन बैटरी को जींद निवासी सुभाष को भेजता था और सुभाष आगे रोहतक के पास बालन गांव में बेरी रोड पर फैक्ट्री में बेचते थे, जहां पर मुख्य आरोपी चोरी की बैटरियों को तोड़ कर सिल्ली तैयार करता था, पुलिस ने रेड कर सामान बरामद कर लिया जबकि मुख्य आरोपी विजेंद्र मौके से फरार होने में कामयाब रहा।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT