चरखी दादरी/रवि जांगड़ा
चरखी दादरी दादरी से रोहतक रोड पर रेल फाटक है जिसके बंद होने पर काफी लंबा जाम लग जाता है,जाम की वजह से लोग परेशान हो जाते हैं और कभी कभी तो जाम से निकलने में आधे घंटे से भी ज्यादा लग जाता है।
प्रशासन ने फाटक के ऊपर से ओवर ब्रिज बनाने के लिए सरकार को पत्र लिखा था, सरकार ने इस प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है, और एक कंपनी ने सर्वे भी होने वाला है, बता दें दादरी रोहतक फाटक पर सर्वे कर जल्द ही दादरी वासियों को और ब्रिज की सौगात मिलेगी।
पीडब्लूडी एक्शन सोमबीर दहिया ने बताया कि कंपनी सर्वे कर रही है, और सर्वे के बाद चंडीगढ़ भेज दिया जाएगा, और जल्द ही वहां से अप्रूवल बनने के बाद ओवर ब्रिज का काम शुरू हो जाएगा, ओवरब्रिज 800 मीटर के लगभग लंबा बनेगा वहीं दादरी वासियों को रोहतक फाटक पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगी।