इंडिया न्यूज, Haryana Corona Update: हरियाणा में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट और बढ़ोतरी अभी जारी है। पिछले कुछ दिनों से रोजाना आंकड़ों में गिरावट देखने को मिली है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। इसलिए कोरोना संक्रमण से बचने के लिए नियमो का पालन करके खुद का बचाव करना है। आइए आज के कोरोना आंकड़ों पे नज़र डालते है।
हरियाणा में शुक्रवार को 63 कोरोना मामले सामने आए थे। वहीं शुक्रवार की तुलना में आज यानि शनिवार को 5 मामले कम आए है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा में पिछले 24 घंटे में 58 नए कोरोना मामले सामने आए है। वहीं बीते 24 घण्टे में 47 कोरोना महामारी से ठीक भी हुए है। लेकिन इस दौरान कोरोना महामारी से 2 मरीज़ की जान भी गई है।
हरियाणा में एक्टिव केस की बात करें तो यह संख्या 355 पर पहुंच गई है। अब तक कुल 10,54,644लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार हरियाणा में गुरुवार को 82 मामले सामने आए थे।
कोरोना ने ऐसा कोई वर्ग नहीं होगा जिसे प्रभावित न किया हो। मालूम रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का दंश झेला है। 2019 में आई पहली लहर, फिर 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी ज्यादा प्रभावित किया है। चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था। (Haryana Corona Update)
ये भी पढ़ें : Commission Agents Protest : करनाल में आमरण अनशन पर बैठे अनाज मंडी आढ़ती