इंडिया न्यूज, Haryana Corona Update: हरियाणा में बीते दिनों से कोरोना (Corona) के केसों में लगातार गिरावट है, जिस कारण स्वास्थ्य विभाग ने भी चैन की सांस ली है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में 33 मरीज सामने आए हैं, जबकि कल 37 मरीज आए थे। डेथ की बात की जाए तो एक दिन में प्रदेश में एक मौत हुई, वहीं 84 लोग जिंदगी की जंग भी जीते हैं।
अभी तक प्रदेश में कुल 1054794 लोग संक्रमित हो चुके हैं। कुल मिलाकर कहा जाए तो प्रदेश में अब कोरोना वायरस थमता नजर आ रहा है। एक्टिव केस 257 हैं जिसमें गुरुग्राम में 52, फरीदाबाद में 29, हिसार में 2, करनाल में 1, पानीपत में 2, पंचकूला में 13, अंबाला में 2, सिरसा में 3, रोहतक में 19 और यमुनानगर में 2 एक्टिव केस आए हैं।
हर व्यक्ति से आवश्यक दूरी बनाए रखें
सार्वजनिक रूप से मास्क पहनें
अल्कोहल-आधारित हैंड सैनेटाइजर का बार-बार प्रयोग करें।
जब आपकी बारी हो, तब वैक्सीन जरूर लगवाएं।
अपने हाथों को बार-बार साबून से साफ करें।
खांसते या छींकते समय अपनी नाक और मुंह को अच्छी तरह ढक लें।
ये भी पढ़ें : Swaraj Serial : सभी संस्था, कॉलेज, स्कूल आजादी के अमृत महोत्सव पर कार्यक्रम आयोजित करें : मनोहर लाल