होम / PM Modi on Kullu Dussehra festival : पहली बार देश के प्रधानमंत्री करेंगे कुल्लू दशहरा उत्सव का उद्घाटन

PM Modi on Kullu Dussehra festival : पहली बार देश के प्रधानमंत्री करेंगे कुल्लू दशहरा उत्सव का उद्घाटन

• LAST UPDATED : September 30, 2022

इंडिया न्यूज, PM Modi Himachal Visit on : इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) हिमाचल में अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव (International Kullu Dussehra Festival) के मौके पर शिरकत करेंगे। 5 अक्तूबर को सबसे पहले प्रधानमंत्री बिलासपुर में रैली को संबोधित करेंगे उसके बाद वे कुल्लू पहुंचेंगे। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि मोदी के इस बार के दौरे के दौरान भी बारिश के आसार बन रहे हैं।

हिमाचल प्रभारी रहते कई मंदिरों के दर्शन किए

पीएम मोदी जब हिमाचल प्रभारी थे तो उन्होंने लगभग सभी मंदिरों में दर्शन किए और विभिन्न समारोहों में भाग भी लिया। इतना ही नहीं, वे पूर्व सांसद महेश्वर सिंह के बड़े बेटे दानवेंद्र सिंह के शादी समारोह में कुल्लवी नाटी पर भी पहुंचे थे।

पीएम रूप में मोदी दशहर उत्सव में पहली बार आएंगे

पूर्व सांसद एवं रघुनाथ जी के छड़ीबरदार महेश्वर सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रभारी रहते हुए भी दशहरा उत्सव में आते रहे हैं। पीएम के रूप में पहली बार वे दशहर उत्सव में आएंगे। एसएसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री के कुल्लू दशहरा उत्सव में आने को लेकर अभी से तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं।

ये भी पढ़ें : PM Modi Gujarat Visit : पीएम ने काफिले को रुकवा एंबुलेंस को दिया रास्ता

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox