इशिका ठाकुर, Haryana News (Lawrence Bishnoi Gang): स्पेशल टास्क फोर्स अम्बाला (Special Task Force Ambala) की टीम द्वारा लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) के एक कुख्यात ईनामी गैंगस्टर को भारी मात्रा में विदेशी हथियार और कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है।
एसटीएफ अम्बाला इंचार्ज निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह (STF Ambala Incharge Inspector Deepender Singh) की अध्यक्षता में टीम मोस्ट वांटेड अपराधियों की तलाश के लिए थाना सदर करनाल के एरिया में मौजूद थी कि उसी दौरान टीम को सूचना मिली कि लॉरेंस ग्रुप के अंकुश कमालपुर गैंग का सक्रिय सदस्य और उसके गैंग के हथियारों का मेन स्पलायर मुकेश वासी गांव जाम्बा थाना निगदु जिला करनाल जो पंजाब में पाकिस्तान बार्डर के साथ लगते एरिया से ड्रोन के जरिये पाकिस्तान से विदेशी अवैध हथियार लेकर आया है।
सूचना के आधार पर टीम द्वारा मौके पर दबिश दी गई और मुठभेड़ के बाद आरोपी मुकेश को काबू कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से कुल 4 अवैध विदेशी पिस्तौल, खाली खौल और दस कारतूस बरामद किए गए हैं। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना सदर करनाल में थाना 307 आईपीसी व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सुमित कुमार एसपी एसटीएफ अंबाला (STF Ambala) ने बताया कि आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ व अन्य विश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी मुकेश के बब्बर खालसा ग्रुप, लॉरेंस ग्रुप व अंकुश कमालपुर गैंग से संबंध हैं। आरोपी द्वारा उपरोक्त हथियार विदेश में बैठे गैंगस्टर दमनजोत सिंह उर्फ काहलों और वीरेन्द्र साम्बी के माध्यम से ड्रोन द्वारा पाकिस्तान से मंगवाए गए थे।
वहीं जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी ने नामी गैंगस्टर व अन्य आंतकियों के कहने पर अपनी गैंग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर गैंगस्टर नीरज के भाई बृजपाल और प्रहलाद खाटवा वासी अवोहर का मर्डर करना था। आरोपी मुकेश को देश विरोधी गतिविधियों को संचालित करने के लिए विदेश में बैठे विरेंद्र साम्भी द्वारा फंडिंग भी हो रही थी। आरोपी के ऊपर हरियाणा पुलिस विभाग की तरफ से ईनाम भी घोषित किया गया था।
आरोपी के खिलाफ हरियाणा व पंजाब में हत्या का प्रयास करने, लूट, फिरौती मांगने, शस्त्र अधिनियम व आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त रहने के कुल नौ मामले दर्ज हैं। आरोपी आतंकवादी गतिविधियों में शामिल रहने के पंजाब में दर्ज मामले में फरार चल रहा था। आरोपी को पेश अदालत करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी व आरोपी के अन्य साथियों को गिरफ्तार जाकर मामले का खुलासा किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : India 5G Service : देश में आज से 5जी की सुविधा शुरू
ये भी पढ़ें : PM Modi on Kullu Dussehra festival : पहली बार देश के प्रधानमंत्री करेंगे कुल्लू दशहरा उत्सव का उद्घाटन