होम / Adampur By Election : आदमपुर चुनाव की घोषणा, 3 नवंबर को होगा उपचुनाव

Adampur By Election : आदमपुर चुनाव की घोषणा, 3 नवंबर को होगा उपचुनाव

• LAST UPDATED : October 3, 2022

इंडिया न्यूज, Haryana News (Adampur By Election) : हरियाणा में हिसार के आदमपुर चुनाव (Adampur By Election) की तिथि पर सबकी नजरें टिकी हुई थी, जिसका आज ऐलान हो गया है। जी हां, हरियाणा के आदमपुर में 3 नवंबर को उपचुनाव होगा।

मालूम रहे कि यह सीट भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep bishnoi) के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई थी और अभी हाल ही में कुलदीप ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थामा था। अब आदमपुर की खाली सीट को लेकर चुनाव में वोट डाले जाएंगे, वहीं छह नवंबर को मतगणना होगी। इसके अतिरिक्त 14 अक्तूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

अभी तक भजन लाल परिवार का दबदबा कायम रहा

आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में यह चौथी बार चुनाव होगा। इससे पहले 1998, 2008, 2011 में भी चुनाव हो चुका है। तीनों ही चुनाव में भजन लाल परिवार का दबदबा कायम रहा है और अब सभी की नजरें इस चुनाव की जीत पर टिकी हैं।

वैसे इस उपचुनाव में भाजपा, कांग्रेस और आप में टक्कर रहेगी। उधर इनेलो भी चुनाव में जीत को लेकर दाव-पेच लगा रही है। वहीं आपको यह भी बता दें कि पहली बार भजन लाल परिवार का सदस्य भाजपा से चुनाव लड़ने जा रहा है।

ये भी पढ़ें : Haryana Corona : प्रदेश में आज आए 37 नए केस

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags: