सिरसा/ अमर ज्याणी
सिरसा में बढ़ रहे कोरोना मामलों को मद्देनजर रखते हुए पुलिस प्रशासन सख्त हुआ है, बिना मास्क लगाए लोगों की बाजार में एंट्री नहीं होगी और उनके चलान काटे जाएगें।
जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस ने सख्ती दिखानी शुरू की है, ट्रैफिक पुलिस ने सुभाष चौक पर अभियान चलाया है अभियान के तहत मास्क ना पहनने वाले लोगों को बाजार में एंटर नहीं होने दिया जाएगा और जो लोग जबरन बाजार में एंटर हो रहे थे, उनके चालान भी काटे गए, बिना मास्क लगाए लोगों को बाजार से वापस भेजा और लोगों को मास्क भी वितरित किए गए।
यातायात प्रभारी बहादुर सिंह ने बताया कि लोग कोरोना को लेकर जागरूक नहीं हैं, और मास्क लगाने को तैयार नहीं हैं, इसलिए प्रशासन ने सख्ती की है बिना मास्क के लोगों को बाजारों में जाने नहीं दिया जा रहा है, अब ऐसे ही सख्ती की जाएगी अगर इसके बावजूद भी लोग नहीं माने, तो चालान भी किए जाएंगे।