गुरुग्राम
स्वंतंत्रता सेनानी जिला परिषदभवन में बीते दिन गुरुवार को नगर निगम की बैठक में एक फैसला लिया गया, फैसले में मंगलवार को गुरुग्राम में मीट की दुकानें बंद करने की बात कही गई, बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट पेश किया गया और लंबी चर्चा के बाद बजट को मंजूर किया गया, इसी बैठक में यह फैसला हुआ कि गुरुग्राम में हर मंगलवार को मीट की दुकानें बंद रहेंगी, नगर निगम ने नए वित्त वर्ष में 2538 करोड़ रुपये के व्यय का लक्ष्य रखा है, इस अवसर पर विकास से संबंधित विभिन्न एजेंडों पर चर्चा की गई, चर्चा के दौरान पार्षदों ने अपने अहम सुझाव रखे, जिसे मेयर मधु आजाद और निगम आयुक्त विनय प्रताप सिंह ने सुना।
जिन एजेंडों पर चर्चा की गई उनमें सिकंदरपुर के लोगों को इंदिरा आवास योजना के तहत प्लॉट दिलाना, सरस्वती विहार और मारुति विहार के खाली क्षेत्र का अधिग्रहण करना, राजेंद्र पार्क में थाने की स्थापना के लिए बाबूपुर गांव में जमीन उपलब्ध कराना, व्यापार सदन में विभिन्न साइटों की नीलामी प्रक्रिया, गुरुग्राम को नए प्रशिक्षण भवन के लिए भूमि उपलब्ध कराने समेत अन्य मुद्दे शामिल रहे, इस दौरान पार्षदों के लिए नए मोबाइल फोन की खरीद, मीट लाइसेंस की फीस में बढ़ोतरी और अवैध रूप से चल रही मीट की दुकानों पर कार्रवाई करने पर भी पार्षदों और अधिकारियों ने विस्तृत चर्चा की गई, मीट की दुकानों पर सदन में गुरुवार को विस्तृत चर्चा की गई।