होम / Adampur By-Election : कांग्रेस ने जयप्रकाश को उतारा मैदान में

Adampur By-Election : कांग्रेस ने जयप्रकाश को उतारा मैदान में

BY: • LAST UPDATED : October 12, 2022

संबंधित खबरें

इंडिया न्यूज, Haryana News (Adampur By-Election) : हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए आप ने जहां सतेंद्र सिंह, भाजपा ने भव्य बिश्नोई को मैदान में उतारा है, वहीं कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने पूर्व सांसद जयप्रकाश (जेपी) को टिकट दिया है। मालूम रहे कि जयप्रकाश (जेपी) पहले हिसार सीट से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं।

आदमपुरी की सीट…

मालूम रहे कि कुलदीप बिश्नोई के इस्तीफा दे देने के बाद यहां आदमपुर सीट खाली हो गई थी। कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस को अलविदा कह भाजपा में शामिल हो गए थे। भाजपा ने कुलदीप बिश्नोई के पुत्र भव्य बिश्नोई को अपना उम्मीदवार बनाया है। भव्य ने अपना नामांकन पत्र आज ही दाखिल किया है। वहीं आप से सतेंद्र सिंह पहले ही नामांकन दाखिल कर चुके हैं।

अब कांग्रेस, भाजपा और आप का मुकाबला रहेगा दिलचस्प

Adampur By-Election

Adampur By-Election

मुख्य रूप से अब आदमपुर उपचुनाव में आप, भाजपा और कांग्रेस में ही मुकाबला रहेगा। इस बार मुकाबला काफी दिलचस्प रहने वाला है क्योंकि आप भी इस बार अपने दाव अपना रही है। अभी हाल ही में आप ने पंजाब में सरकार बनाई है और अब हरियाणा का रुख किया है। इस कारण अब सभी की नजरें उपचुनाव पर हैं।

ये भी पढ़ें : Adampur By-Election Nomination : भव्य बिश्नोई ने भरा नामांकन

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT