फतेहाबाद/जितेंद्र मोंगा
फतेहाबाद के गांव कुम्हारिया के किसानों को पिछले साल खराब हुई कपास की फसल का मुआवजा नहीं मिला है, किसान लगातार कृषि विभाग और प्रशासन के चक्कर काट रहे हैं, अंत में किसान फतेहाबाद के लघु सचिवालय पहुंचे और डीसी को मांग पत्र सौंपा है, किसानों का कहना है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किस्त भरने के बावजूद भी खराब हुई फसल का मुआवजा अब तक नहीं दिया गया है, प्रशासन और बीमा कंपनियों की मिलीभगत के चलते समय पर मुआवजा नहीं मिल पाया है,और किसान परेशान हो रहे हैं।
फतेहाबाद के गांव कुम्हारिया के किसानों को पिछले वर्ष खराब हुई कपास की फसल का मुआवजा अभी तक नहीं मिला है, किसान लगातार इस को लेकर कृषि विभाग और डीसी कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं, आज भी किसान एकत्र होकर फतेहाबाद के लघु सचिवालय पहुंचे और डीसी को मांग पत्र सौंपा, किसानों का कहना है कि बीते वर्ष उनकी नरमा कपास की फसल मौसम की मार के चलते खराब हुई थी और इस बात की जानकारी उन्होंने बीमा कंपनी और प्रशासन को भी दी थी, लेकिन फिर भी प्रशासन और बीमा कंपनी ने मिलीभगत कर उनकी फसलों का खराब होना नहीं दिखाया जिसके चलते उन्हें मुआवजा नहीं मिला, किसानों ने कहा कि उनके पड़ोसी गांव में खराब हुई फसलों का मुआवजा मिल चुका है, लेकिन गांव कुम्हारिया के किसान लगातार प्रशासन के चक्कर लगा रहे हैं, किसानों ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की किस्त भरने के बावजूद भी अगर किसानों को मुआवजा नहीं मिल रहा तो यह बहुत गलत है।